उत्तराखंड में हर परिवार का बनेगा विशिष्ट पहचान पत्र, जानिए क्या है योजना
प्रदेश का प्रत्येक निवासी अथवा परिवार इस पहचान पत्र को बनाने का पात्र होगा.यह पहचान पत्र भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए परिवार की आइडी का काम भी करेगा.
उत्तराखंड में भी हर परिवार का अपना फैमिली आईडेंटिटी कार्ड बनाया जाएगा. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. मुख्य सचिव ने बैठक कर अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्ड बनाने का काम शुरू करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी विभाग आपसी सहयोग से सभी प्रकार का डाटा संग्रहित कर लें. किस किस विभाग से कौन सा डाटा चाहिए अगले 2, 3 दिन में इसका फॉर्मेट तैयार कर सभी विभागों से मांग लिया जाए. उन्होंने कहा कि इसके लिए डेडीकेटेड सेल बनाए जाने के साथ ही पर्याप्त मैनपावर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
डाटा कलेक्शन में त्रुटियों की गुंजाइश न रहे इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग की जाए.फील्ड लेवल पर औचक निरीक्षण किए जाएं. अपर सचिव नियोजन रोहित मीणा ने बताया कि परिवार पहचान पत्र उत्तराखण्ड योजना उत्तराखण्ड के निवासियों को विभिन्न प्रमाण पत्रों एवं लाभार्थी परक योजनाओं में ईज ऑफ लिविंग/डूइंग में सहायक होगी. उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र उत्तराखण्ड जारी किए जाने से जाति, आय, निवास या दिव्यांग पहचान पत्र को पृथक से आवश्यकता नहीं होगी. इसका संपूर्ण डाटा परिवार पहचान पत्र उत्तराखण्ड में उपलब्ध रहेगा.बता दें की प्रदेश का प्रत्येक निवासी अथवा परिवार इस पहचान पत्र को बनाने का पात्र होगा. यह पहचान पत्र भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए परिवार की आइडी का काम भी करेगा.