उत्तराखंड: 20 साल छोटे प्रेमी के प्यार में अंधी हुई पत्नी, कॉन्ट्रैक्ट किलर को दे डाली पति की सुपारी
मामला है उधम सिंह नगर के किच्छा क्षेत्र का जहाँ एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की एक लाख रुपए की सुपारी दो युवकों को दे दी,
कहते हैं प्यार में इंसान अंधा हो जाता है, पर ये कैसा प्यार है जो किसी की लाश की बुनियाद पर पनपना चाहता है…ये लोग आखिर कब समझेंगे की लाशों के ढेर पर प्यार के महल खड़े नहीं हुआ करते. मामला है उधम सिंह नगर के किच्छा क्षेत्र का जहाँ एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की एक लाख रुपए की सुपारी दो युवकों को दे दी, सुपारी की पहली किस्त मिलने के बाद युवकों ने महिला के पति पर 23 मई को हमला कर गंभीर रूप से घायल कर मौके से दोनों युवक फरार हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को सीएचसी किच्छा में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. पुलिस ने घायल के भाई की तहरीर के आधार पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी, पुलिस जांच में घायल की पत्नी ही घटना की मास्टरमाइंड निकली. पुलिस ने महिला सहित घटना में लिप्त प्रेमी और दो अन्य युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया. किच्छा के ग्राम खुरपिया निवासी चंदा का गांव के ही रहने वाले जितेंद्र कुमार के साथ पिछले 7 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस प्यार को परवान चढ़ाने के लिए महिला ने अपनी ही पति की हत्या कराने की साजिश रच डाली.
जानकारी के अनुसार चंदा का पति मौसमी लाल चंदा और उसके प्रेमी जितेंद्र के प्रेम में बाधा बना हुआ था. इसके बाद चंदा ने जितेंद्र के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली. अपने ही पति की हत्या कराने के लिए चंदा ने अपने प्रेमी जितेंद्र कुमार को 80 हजार रुपए दिए और जितेंद्र ने अपने दोस्त युवराज सिंह और अभय ठाकुर को 80 हजार रुपये में मौसमी लाल की हत्या करने की सुपारी दे डाली. 23 मई की देर रात खुरपिया में मौसमी लाल पर दोनों ही शूटरों ने तमंचे से फायरिंग की. मौसमी लाल को मरा समझकर दोनों शूटर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने घायल मौसमी लाल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मौसमी लाल के भाई ललित कुमार की तहरीर के आधार पर पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की. जांच के बाद पुलिस ने घायल मौसमी लाल की पत्नी चंदा और उसके प्रेमी जितेंद्र सहित युवराज सिंह और अभय ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो 315 बोर के तमंचे और जिंदा कारतूस सहित खाली खोखा और सुपारी के लिए दी गई 41000 की नगदी भी बरामद की है. पुलिस टीम ने चारों ही आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया.