उत्तराखंड:विधवा महिला ने दरोगा पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, SP के पास पहुंची पीड़िता.. लगाई न्याय की गुहार
रुद्रपुर कोतवाली में तैनात दरोगा पर विधवा महिला ने शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है, अब महिला ने एसएसपी को लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तब क्या? ऐसा ही मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से सामने आया है. रुद्रपुर कोतवाली में तैनात दरोगा पर विधवा महिला ने शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है, अब महिला ने एसएसपी को लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने सीओ सिटी रुद्रपुर को जांच करने के निर्देश दिये हैं. रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी सिटी मनोज कत्याल से मुलाकात करते हुए लिखित शिकायत दी. जिसमें महिला ने बताया कि वो अनुसूचित जाति की महिला है और उसके पति फौज में थे, जिनकी हार्ट अटैक के कारण 2005 में मृत्यु हो गई.
शिकायत में महिला ने बताया कि उसके तीन बच्चे भी हैं. इसी बीच उसके घर के सामने उत्तराखंड पुलिस में तैनात दरोगा हरवीर सिंह का भी मकान है और वर्ष 2020 में दरोगा हरवीर सिंह ने बताया कि मेरी पत्नी का तलाक हो गया है और तमाम तरह की बातें बनाकर मुझे अपने झांसे में ले लिया. फिर उसने पूरे परिवार का पालन पोषण करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद दरोगा व महिला लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगे. जब उसके द्वारा पत्नी का दर्जा मांगा गया तो दरोगा ने इंकार करने लगा और नए नए तरीके से शोषण करने लगा.
महिला का आरोप है की 26 जून 2023 को हरवीर सिंह ने अपने मकान में रहने वाले किराएदार के साथ घर में घुसकर उससे और उसके बच्चों के साथ मारपीट की. जिसकी सूचना 112 पर दी और सूचना पर सिपाही मौके पर पहुंचे और उसके बेटों को कोतवाली ले गए. इस दौरान कोतवाली में नाइट ड्यूटी में तैनात दरोगा मुकेश मिश्रा ने पूरी रात उसके बेटो को पीटा. पीड़िता ने आरोप लगाया कि दरोगा कार्रवाई न कराने की बात को लेकर उसके ऊपर दबाव बना रहा है और किसी भी पुलिस के अधिकारियों से शिकायत न करने की धमकी भी दे रहा है. वहीं एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है पीड़ित की शिकायत पर उन्होंने पूरे मामले की जांच रुद्रपुर सीओ सिटी को दे दी है. जांच में जो भी निष्कर्ष निकलकर आएगा वैसे ही आगे वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.