उड़ता उत्तराखंड: नशे के 177 इंजेक्शनों के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार
उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर शहर से सामने आ रही है. जहां मुरादाबाद के रहने वाले दो सगे भाई मोहम्मदिन और नन्हे, रुद्रपुर स्थित सिब्बल सिनेमा के पास से 177 नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़े गए हैं.
उत्तराखंड के युवा नशे की गिरफ्त में हैं. युवाओं के खून में घुल रहा नशा जहां उनकी जिंदगी तबाह कर रहा है, वहीं इससे परिवार भी उजड़ रहे हैं. क्या मैदान और क्या पहाड़ कोई भी जगह अब चरस, गांजा, स्मैक जैसे नशीले पदार्थों के कारोबार से अछूती नहीं रह गई है. ऐसी ही एक खबर राज्य के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर शहर से सामने आ रही है. जहां मुरादाबाद के रहने वाले दो सगे भाई मोहम्मदिन और नन्हे, रुद्रपुर स्थित सिब्बल सिनेमा के पास से 177 नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़े गए हैं. गौरतलब है कि दोनों भाई मुरादाबाद से नशीले इंजेक्शन लाकर रुद्रपुर और आसपास के इलाकों में बेचा करते थे.
वहीं पकड़े जाने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. आपको बता दें कि नशे के सौदागरों का यूपी कनेक्शन पहले भी सामने आता रहा है. कुछ महीने पहले अगस्त में देहरादून पुलिस ने स्मैक तस्करों को पकड़ा था. पूछताछ में पता चला कि स्मैक तस्कर यूपी के बरेली से स्मैक लाकर देहरादून में बेच रहे थे. बरेली के फतेहगंज में घर-घर में केमिकल से स्मैक तैयार की जा रही थी, जिसे उत्तराखंड के स्कूल-कॉलेजों और इंस्टीट्यूट में खपाया जा रहा था. अब ऊधमसिंहनगर में नशीले इंजेक्शन के सौदागर पकड़े गए हैं.