उत्तराखंडऊधम सिंह नगर

उत्तराखंड में तेज रफ्तार का कहर: स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल

किच्छा में तेज रफ्तार ट्रक ने रुद्रपुर स्कूल बस को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बस में सवार 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

उत्तराखंड में तेज रफ्तार की कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लोग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर असमय ही मौत के शिकार हो रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर रोक लगाए जाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला उधमसिंह नगर के किच्छा से सामने आ रहा है जहां एक स्कूली बस को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के वक्त बस में कुल 23 बच्चे सवार थे जिनमे से 6 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं जबकि, कुछ बच्चे हल्के चोटिल हुए हैं. इन 6 बच्चों में से तीन बच्चों के पैर में फ्रैक्चर हुआ है. सभी घायल बच्चों को रुद्रपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक हादसा मंगलवार की सुबह साढ़े 6 बजे सितारगंज पानीपत नेशनल हाईवे-74 में पड़ने वाले यूपी के सिरसा चौकी क्षेत्र में हुआ. बताया जा रहा है कि किच्छा स्थित सेंट पीटर स्कूल की चलती बस को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई. गनीमत रही कि बस पलटी नहीं, वरना ज्यादा बच्चे घायल हो सकते थे. जो बच्चे हादसे में घायल हुए हैं उनके पैर और सिर पर चोटें आई हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में इस वायरस को लेकर अलर्ट एडवाइजरी जारी, जानिए लक्षण और सावधानी
Back to top button