उत्तराखंडऊधम सिंह नगर

उत्तराखंड: 10 साल की बच्ची आनंदी को गुलदार ने बनाया निवाला..जंगल में मिली क्षत-विक्षत लाश

गुलदार के हमले की ताजा घटना उधम सिंह नगर जिले में सामने आई. यहां नानकमत्ता में गुलदार ने 10 साल की मासूम बच्ची को मार डाला.

राज्य सरकार लोगों से पहाड़ों को आबाद करने को कह रही है, लेकिन जहां मासूम ही सुरक्षित न हों, वहां भला कोई क्यों रहना चाहेगा. पर्वतीय इलाकों में नरभक्षी गुलदारों का आतंक कम नहीं हो रहा. जंगल में घास काटने गई महिलाएं हों या फिर घरों के बाहर खेलते बच्चे, कोई भी सुरक्षित नहीं है. गुलदार के हमले की ताजा घटना उधम सिंह नगर जिले में सामने आई.  यहां नानकमत्ता में गुलदार ने 10 साल की मासूम बच्ची को मार डाला. मासूम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया वहीं इलाके में दहशत फैल गई. 

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गुरुवार की देर शाम वासुदेव जोशी की 10 साल की बेटी आनंदी जोशी निवासी चेतुआखेड़ा देवीपुर डेमपार अचानक लापता हो गई. बेटी लापता होने पर परिजन उसे खोजते रहे लेकिन वह कही नहीं मिली. धीरे-धीरे खबर पूरे गांव में फैल गई. काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों को गन्ने के खेत में  गुर्राहट की आवाजें सुनाई दी. इस पर ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दी. बताया जा रहा है कि जैसे ही ग्रामीण गन्ने के खेत में घुस तो वहां बालिका मासूम  का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है. ग्रामीणों आहट सुनकर तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया. तेंदुए के हमले में बालिका की मौत के बाद आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत फैल गई है. वहीं घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. बालिका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. 

यह भी पढ़ें -  CM धामी की घोषणा, प्रदेश में शुरू होगी सीएम एकल महिला स्वरोजगार योजना
Back to top button