उत्तराखंडऊधम सिंह नगर

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, यहां नहर में गिरी कार..मां-बेटी समेत 5 लोगों की मौत

खटीमा से दुखद खबर सामने आ रही है. यहां गुरुवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर में गिर गई. दर्दनाक हादसे में मां-बेटी सहित 5 लोगों की मौत हो गई.

उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा से दुखद खबर सामने आ रही है. यहां गुरुवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर में गिर गई. दर्दनाक हादसे में मां-बेटी सहित 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन बच्चे थे. पुलिस ने सभी के शवों को नहर से निकाल लिया है. जानकारी के अनुसार, खटीमा के लोहिया हेड पावर हाउस में काम करने वाली महिला कर्मचारी द्रौपदी गुरुवार को चकरपुर अंजनिया से अपने भाई मोहनचंद के घर से शारदा नहर के रास्ते खटीमा लौट रही थी. इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया. बहन और बच्चों के घर पहुंचने के बारे में जानकारी लेने के लिए उनके भाई मोहनचंद ने फोन किया तो द्रौपदी का फोन स्विच ऑफ आया. जिस पर मोहनचंद को चिंता हुई और वे अपनी पत्नी के साथ स्कूटी में सवार होकर उन्हें ढूंढने निकले.

मोहनचंद को द्रौपदी की कार लोहिया हेड पावर चैनल के पास शारदा नहर में गिरी हुई दिखी. मृतका के भाई मोहनचंद ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से कार सवार लोगों के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया. गोताखोरों ने 5 लोगों को बाहर निकाला. जिनकी तब तक मौत हो चुकी थी. मृतकों में चालक मोहन सिंह धामी निवासी नगरा तराई खटीमा, द्रौपदी देवी (34) निवासी लोहिया हेड पॉवर हाउस कॉलोनी, ज्योति (6), दीपिका (7) निवासी अंजनिया चकरपुर खटीमा, सोनू (5) निवासी अंजनिया चकरपुर खटीमा बैठे हुए थे. द्रौपदी का परिवार मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. इस हादसे से खटीमा क्षेत्र में शोक की लहर है.

यह भी पढ़ें -  अच्‍छी खबर: ऋषिकेश से यमुनोत्री धाम की दूरी 26 किमी होगी कम, 853 करोड़ की लागत से तैयार होगी सुरंग
Back to top button