उत्तराखंडऊधम सिंह नगर

उत्तराखंड: छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, एक महीने पहले हुई थी शादी

खटीमा तहसील क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां हुए भयावह सड़क हादसे में भारतीय सेना के एक जवान का आकस्मिक निधन हो गया.

उधमसिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां हुए भयावह सड़क हादसे में भारतीय सेना के एक जवान का आकस्मिक निधन हो गया. मृतक जवान की पहचान नीरज सिंह भंडारी के रूप में हुई है. बताया गया है कि वह भारतीय सेना की 18 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात था और एक दिन पहले ही छुट्टियों पर अपने घर आया हुआ था. इतना ही नहीं बीते दो दिसंबर को ही उसकी शादी हुई थी. इस दुखद घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है और उसकी नवविवाहिता पत्नी सहित सभी परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है.

जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय नीरज सिंह भंडारी पुत्र गोविंद सिंह भंडारी निवासी भूड़ाकिशनी 18 कुमाऊँ रेजीमेंट में राजस्थान में तैनात था. 5 जनवरी को अवकाश पर घर आने के बाद नीरज शुक्रवार देर शाम अपनी बाइक से खटीमा की तरफ से घर लौट रहा था. तभी सितारगंज रोड लोहियापुल के पास एक हादसा हो गया. दरअसल यहां पर सामने से आ रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में उसे गंभीर रूप से चोट आई. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने घायल जवान को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया. मगर वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही परिवार में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई. बताया गया है कि जवान नीरज सिंह भंडारी की पिछले महीने 2 दिसंबर को हल्द्वानी निवासी सोनी से शादी हुई थी. इस हादसे के बाद वह अपने पीछे पत्नी और अपने परिवार जनों को छोड़ गया है. जिन का रो रो कर बुरा हाल है. बता दें कि नीरज की दो बड़ी बहन है और एक छोटा भाई है.

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री के दौरे से पहले बदरीनाथ पहुंचे CM धामी, विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण
Back to top button