उत्तराखंडऊधम सिंह नगर

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी…इस जिले में डीएम ने कल भी स्कूल बंद रखने के दिए निर्देश

उधम सिंह नगर में जिला अधिकारी उदय राज सिंह ने भारी बारिश के मद्देनजर 8 जुलाई शनिवार को सभी स्कूल आंगनबाड़ी बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड में पिछले 48 घंटों से हो रही भारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. वही उधम सिंह नगर में जिला अधिकारी उदय राज सिंह ने भारी बारिश के मद्देनजर 8 जुलाई शनिवार को सभी स्कूल आंगनबाड़ी बंद रखने के निर्देश दिए हैं. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के मद्देनजर उधम सिंह नगर जिले में कल शनिवार को कक्षा एक से 12वीं तक सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी बंद रहेंगे.

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने एक और आदेश जारी किया है जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि मानसून के दृष्टिगत आपदा व अन्य दिक्कतों के मद्देनजर सभी कर्मचारी अपने मुख्यालयों को नहीं छोड़ेंगे और अलर्ट मोड में रहेंगे. और कर्मचारियों के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं. वहीँ मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा के आसार हैं. खासकर नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड से दुःखद खबर..अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
Back to top button