उत्तराखंडदेहरादून

मसूरी में हिंसक हुए पर्यटक, स्थानीय युवकों पर किया धारदार हथियार से हमला..दो युवक गंभीर रूप से घायल

रविवार देर शाम कुछ पर्यटकों ने मामूली कहासुनी में दो स्थानीय लोगों पर धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया.

मसूरी में पर्यटकों और स्थानीय व्यापारियों के बीच आए दिन मारपीट की खबरें सामने आ रही है. पर्यटकों की अभद्रता और हिंसक प्रवृत्ति हर रोज बढ़ती ही जा रही है. रविवार देर शाम कुछ पर्यटकों ने मामूली कहासुनी में दो स्थानीय लोगों पर धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया. इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको स्थानीय लोगों की मदद से मसूरी के उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया.जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है.अब तक मिली जानकारी के मुताबिक  मसूरी घंटाघर के पास एक युवक अपने परिवार के साथ अपने घर जा रहा था.तभी सड़क किनारे खड़ी पर्यटक की गाड़ी से हल्की टक्कर हो गई.इसके बाद पर्यटकों ने युवक से अभद्रता और गाली गलौज की.

इसका विरोध करने पर पर्यटक ने युवक की नाक पर धूसा मारकर घायल कर दिया.कुछ देर बाद जब सतीश ने अपने साथी मोहन चमोली के उन लोगों की तलाश की तो वो एक नाई की दुकान पर छुपे मिले. सतीश के वहां पहुंचने पर उन लोगों ने नाई की दुकान पर रखे एक धारदार हथियार से सतीश की गर्दन पर वार कर दिया. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया.स्थानीय लोगों ने एक पर्यटक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि तीन हमलावर भाग गए.घायल युवक ने बताया कि केवल कहासुनी पर पर्यटकों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया.उन्हें गोली से मारने की धमकी दी गई है.वहीं, मसूरी पुलिस ने बताया कि घंटाघर के पास ये घटना हुई है. मुख्य आरोपी अरविंद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अन्य तीनों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश में गंगा किनारे हुई नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे की सगाई, जानें कौन है होने वाली बहू
Back to top button