केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी UP-112 पर कॉल कर दी गई. बताया जा रहा है कि धमकाने वाले ने दो बार कॉल किया था. इसके बाद अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया. वहीं, यूपी-112 के प्रभारी ने इस मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज कराया है. बीते 22 दिसंबर को यूपी 112 मुख्यालय में 9936416481 नंबर से एक युवक ने 10:35 पर कॉल की थी. कॉल करने वाले युवक ने अपना नाम राज ध्रुव सिंह बताया. राज ध्रुव ने कॉल करते ही वो केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने वाला है. कॉल आते ही यूपी 112 मुख्यालय में हड़कंप मच गया.
मामले की जांच कर रहे सुशांत गोल्फ सिटी थाने के इंस्पेक्टर देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायती पत्र 22 दिसंबर 2021 को मिला था. इस मामले में 12 जनवरी को कॉल करने वाले राजध्रुव सिंह के खिलाफ 153A और आईटी एक्ट 66 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल, इस मामले की जांच चल रही है. जिस नंबर से कॉल की गई थी. उसकी आखिरी लोकेशन हरिद्वार में ट्रेस हुई थी. उसके बाद से मोबाइल स्विच ऑफ है.