पति-पत्नी के लड़ाई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. देहरादून में पत्नी के साथ झगड़ा होने से गुस्साए एक सिरफिरे ने देर रात घर से निकलकर दुकानों, वाहनों और ठेलियों को आग लगा दी. आरोपित ने शहर कोतवाली, पटेलनगर कोतवाली और क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र में 13 स्थानों पर आग लगाई. वहीँ इसके बाद आरोपित ने पटेलनगर कोतवाली में भी जमकर ड्रामा किया. आरोपित इरफान पुलिस अधिकारियों से ही पूछ रहा था, ‘साहब पूरा जिला जला दिया है, कुछ बचा तो नहीं है’. दूसरी ओर जिन व्यक्तियों के वाहन, दुकानें और अन्य सामान आगजनी में बर्बाद हुआ, वह अपनी शिकायत लेकर पटेलनगर कोतवाली पहुंचे. कोतवाली में जब पीड़ित पुलिस अधिकारियों से मुआवजे की बात कर रहे थे तो आरोपित उनसे कहने लगा कि सभी लोग अपने-अपने बैंकों के खाते नंबर बताओ, सभी के खातों में रुपये डाल दूंगा. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
पुलिस हिरासत में आरोपी ने बताया की उसकी पत्नी काफी समय पहले मायके गई थी, लेकिन लौटकर नहीं आई. जिसके बाद शनिवार को इरफान की पत्नी से बात हुई इरफान ने पत्नी से कहा कि वह उसे लेने के लिए मेरठ आ रहा है लेकिन उसने एक बार फिर वापस आने के लिए मना कर दिया. जिससे वह आगबबूला हो गया और गुस्से में उसने रेलवे स्टेशन के पास तीन बाइक व एक लोडर को आग लगा दी. इसके बाद वह दून अस्पताल की तरफ आया और अस्पताल के बाहर खड़ी सुरक्षाकर्मी की बाइक को आग लगा दी. इसके बाद वह बुद्धा चौक और सेंट थामस कालेज के निकट पहुंचा, जहां दो वाहनों को आग लगाई. वापसी में वह पटेलनगर पहुंचा और शनि मंदिर के निकट एक सब्जी की ठेली जला दी. यहां से वह आगे निकला और क्लेमेनटाउन में सोफे की दुकान में आग लगा दी. ब्राह्मणवाला में टायरों की दुकान व कुछ वाहन जला दिए. शहर में आग की 13 घटनाओं को अंजाम देने के बाद वह आइएसबीटी पहुंचा और मेरठ जाने के लिए बस का इंतजार करने लगा, जहां रविवार सुबह पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.