उत्तराखंडहरिद्वार

हरिद्वार कांवड़ यात्रा पर आतंकी खतरा, केंद्र ने दिए सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कावड़ यात्रा आतंकी संगठनों के लिए एक नरम बिंदु हो रखता है लेकिन पुलिस प्रशासन सशक्त है कि कोई भी घटना ऐसी ना हो।

Kanwar Yatra Alert: सावन माह शुरू होते ही उत्तराखंड समेत देशभर में कांवड़ यात्रा का सिलसिला शुरू हो गया है। हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा पर आतंकी खतरे के बारे में खुफिया सूचनाएं मिलने के बाद हरिद्वार प्रशासन को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों को खुफिया तंत्र को ‘अलर्ट’ भी जारी कर दिया है। जारी अलर्ट में यहां तक इशारा कर दिया गया है कि विध्वंसकारी ताकतें कांवड़ यात्रा में व्यवधान उत्पन्न करने के लिए किस-किस तरह की साजिशें अमल में ला सकती हैं? केंद्रीय खुफिया तंत्र के अलर्ट से सजग राज्यों के खुफिया तंत्र के भी कान खड़े हो गए। लिहाजा राज्यों के खुफिया तंत्र ने खुद अलर्ट होने के साथ-साथ राज्य पुलिस को भी सतर्क कर दिया है।

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कावड़ यात्रा आतंकी संगठनों के लिए एक नरम बिंदु हो रखता है लेकिन पुलिस प्रशासन सशक्त है कि कोई भी घटना ऐसी ना हो। इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सीसीटीवी और ड्रोन से भी ऐसे असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है। रावत ने कहा कि हरिद्वार और ऋषिकेश को खास सतर्कता बरतने को कहा गया है जिसे लेकर हरिद्वार पुलिस ने केंद्र से अद्र्धसैनिक बलों की 6 अतिरिक्त कंपनियों की मांग भी की है। हरिद्वार जनपद में 6 बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड, 2 एंटी टेररिस्ट स्क्वाड , 5 डोग स्क्वाड सहित कावड़ियों के वेशभूषा में पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड की मनीषा कांडपाल भारतीय सेना में बनीं लेफ्टिनेंट, आप भी दें बधाई
Back to top button