ड्रीम इलेवन से रातों रात करोड़पति बने गढ़वाल के धीरेंद्र रावत, टीम बनाकर जीते एक करोड़ रुपये
करोड़पति बनने का ख्वाब हम सब देखते हैं, लेकिन कुछ खुशनसीब ऐसे होते हैं, जिनका ये ख्वाब हकीकत में तब्दील हो जाता है.टिहरी गढ़वाल के चंबा निवासी धीरेन्द्र रावत ऐसे ही चंद खुशनसीब लोगों में शामिल हैं.
करोड़पति बनने का ख्वाब हम सब देखते हैं, लेकिन कुछ खुशनसीब ऐसे होते हैं, जिनका ये ख्वाब हकीकत में तब्दील हो जाता है.टिहरी गढ़वाल के चंबा निवासी धीरेन्द्र रावत ऐसे ही चंद खुशनसीब लोगों में शामिल हैं.धीरेन्द्र रावत ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप माय इलेवन सर्किल पर अपनी टीम बनाकर एक करोड़ रुपये का जैकपॉट जीता है.धीरेन्द्र ने गेमिंग ऐप पर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान मैच की टीम बनाई थी.जिसके बाद उनके हाथ यह एक करोड़ का इनाम लगा है.धीरेंद्र चंबा के दिगोल गांव में रहते हैं.बेहद साधारण परिवार से हैं.
बीते कुछ समय से वो ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर दांव लगा रहे थे और इस बार सचमुच उनकी किस्मत चमक गई.जैसे ही उन्हें विजेता बनने की सूचना मिली उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.धीरेंद्र ने बताया कि 2018 से वह ड्रीम इलेवन एप पर टीम बना रहे है.धीरेंद्र रावत ने टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में उन्होंने अपनी टीम बनाई थी.30 प्रतिशत टैक्स काटने के बाद बाकी 70 लाख रुपये उनके ड्रीम इलेवन के खाते में आ गए.इस जीत की खुशी में धीरेंद्र रावत को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लग गया है.बता दें कि विजेता धीरेंद्र रावत चंबा में हार्डवेयर की दकान चलाते हैं.