अपराधउत्तराखंडचमोली

उत्तराखंड में कुरुरता की सारी हदें पार, कलयुगी बेटे ने बेरहमी से पीट पीटकर अपनी माँ को उतारा मौत के घाट

देवाल ब्लॉक के मानमती गांव में उस वक्त रिश्ते तार-तार हो गए जब एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला

चमोली: देवाल ब्लॉक के मानमती गांव में उस वक्त रिश्ते तार-तार हो गए जब एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला मिली जानकारी के मुताबिक कलम राम (27) पुत्र मेहरवान राम घेस गांव में मजदूरी करता है. 26 जनवरी को वह घेस से अपने गांव पहुंचा. 27 जनवरी की शाम किसी बात को लेकर कलम राम की अपनी मां चंपा देवी से बहस हो गई. मां ने उसे समझाया तो कलम राम को गुस्सा आ गया और वह मां को डंडे से मारने लगा. कलम राम ने इतना मारा कि चंपा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया गया कि घटना के समय कलम राम की तीन साल की बेटी व भाई की पत्नी उर्मिला देवी घर पर थी.

सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपित मौके से भाग गया. देवाल के नायब तहसीलदार अर्जुन सिंह बिष्ट के अनुसार, उर्मिला देवी की तहरीर पर कमल राम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. शुक्रवार को आरोपित को लौसरी गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपित ने पूछताछ में मां की पिटाई करने की बात स्वीकार की है, शनिवार को आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया आपको बता दें की मामले में मृतका की बहू उर्मिला देवी ने राजस्व पुलिस पटवारी चौकी नलधूरा में तहरीर दी थी. उसने देवर कमल राम पर सास की हत्या का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड से दुःखद खबर: सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button