उत्तराखंड के मशहूर यूट्यूबर और ब्लॉगर सौरभ जोशी इन दिनों लोगों के निशाने पर हैं. अपने एक बयान के कारण उनका सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है. हल्द्वानी और उत्तराखंड को लेकर दिए गए उनके बयान के बाद उनकी जमकर किरकिरी हो रही है. दरअसल यूट्यूबर सौरभ जोशी ने हाल ही में अपने एक वीडियो में कहा कि उनके वीडियो के कारण लोग उत्तराखंड और हल्द्वानी को जानते हैं. वीडियो में उन्होंने कहा कि हल्द्वानी को पहले कोई नहीं जानता था, लेकिन उनके वीडियो के कारण अब लोग हल्द्वानी को जान रहे हैं. सौरभ जोशी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. लोगों ने इसको लेकर उन्हें खरी खरी सुनाई है.
वही अब कई दिनों की चुप्पी के बाद आखिरकार सौरभ ने प्रदेश की जनता से माफी मांग ली है. गुरुवार को यूट्यूब पर अपलोड किए गए अपने नए ब्लॉग में कहा है कि उनके बयान को लेकर लोगों में गलतफहमी हुई थी. उन्होंने यह नहीं कहा था कि मेरे वजह से उत्तराखंड और हल्द्वानी की पहचान हुई है. बल्कि उनके कहने का आशय यह था कि उत्तराखंड और हल्द्वानी को लोग मेरी वजह से भी देख रहे हैं. वह उत्तराखण्ड और हल्द्वानी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उनके विडियो से देश दुनिया के लोग उत्तराखण्ड और हल्द्वानी की जगहों को और अच्छे से जान रहे हैं. फिर भी उनके बयान से यदि लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह प्रदेश की जनता से माफी मांगते हैं.