उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

लापरवाही बनी मौत! खराब मौसम में क्यों उड़ा हेलीकॉप्टर? आखिर 7 मौतों का कौन जिम्मेदार

मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग जिले के लिए भी मौसम का अलर्ट जारी किया हुआ था. अब सवाल यह है कि अगर केदानरनाथ में मौसम खराब था तब हेलिकॉप्टर को उड़ने की इजाजत किसने दी.

उत्तराखंड  में मंगलवार यानि आज एक  बड़ा हादसा हो गया. यहां केदारनाथ धाम  के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश  हुआ और इसमें सवार पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई.  केदारनाथ में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि खराब मौसम और घाटी में छाया कोहरा दुर्घटना का कारण बना. हेलीकॉप्टर के एमआई-26 हेलीपैड से मस्ता के लिए उड़ान भरने से पहले ही मौसम खराब होने लगा था. घाटी में चारों तरफ कोहरा छाया हुआ था. बावजूद इसके पायलट ने हेलीकॉप्टर की उड़ान भरने का जोखिम उठा लिया. हेलीकॉप्टर क्रैश होते ही इतनी तेज धमाका हुआ कि वहां मौजूद लोग खौफ में आ गए. क्रैश होते ही हेलीकॉप्टर के परखच्चे उड़ गए और आग लग गई. हेलीकॉप्टर के गिरते ही शव इधर-उधर बिखर गए. कई प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि वहां रह-रह कर बारिश हो रही थी. आगे पढ़िए-

बड़ी बात यह है कि केदारनाथ धाम रुद्रप्रयाग जिले में आता है और मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग जिले के लिए भी मौसम का अलर्ट जारी किया हुआ था. अब सवाल यह है कि अगर केदानरनाथ में मौसम खराब था तब हेलिकॉप्टर को उड़ने की इजाजत किसने दी. यह एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर था. हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौतों का जिम्मेदार कौन है? वहीँ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, केदारनाथ के समीप गरुड़चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है. राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है.  बताया जा रहा है कि केदारनाथ में अभी मौसम खराब है. यहां हल्की बर्फबारी भी हो रही है. अगले आदेश तक हेलिकॉप्टर सेवाओं पर रोक लगा दी गई है. केदारनाथ में घने कोहरे की बात भी सामने आ रही है.

यह भी पढ़ें -  उत्‍तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, जल्द होगी 1550 कांस्टेबलों की भर्ती
Back to top button