उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

केदरानाथ धाम में दान के लिए किसने लगाया QR Code ? BKTC ने दर्ज कराया मुकदमा

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने वाले दिन मंदिर के बाहर पेटीएम का क्यूआर कोड का बोर्ड लगाया गया था, जिसमें लिखा था ‘डिजिटल दान करें, केवल पेटीएम से’. पिछले कुछ दिनों से इस क्यूआर बारकोड को लेकर सोशल मीडिया में काफी हंगामा चल रहा है.

श्री केदारनाथ व श्री बदरीनाथ में मंदिरों में विभिन्न स्थानों पर क्यू आर कोड के माध्यम से दान वाले बोर्ड श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की ओर से नहीं लगाए गए थे. बीकेटीसी द्वारा रविवार को इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर इसकी जांच की मांग की गई है. बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि दोनों धामों में कपाट खुलने के दिन ये बोर्ड लगाए गए थे. बीकेटीसी के अधिकारियों के संज्ञान में आने पर उसी दिन बोर्ड उतार दिए गए थे. बीकेटीसी अधिकारियों ने पहले अपने स्तर से इस मामले की छानबीन की. इसके पश्चात रविवार को केदारनाथ के मंदिर अधिकारी द्वारा केदारनाथ पुलिस चौकी और बदरीनाथ में प्रभारी आधिकारी की ओर से कोतवाली में तहरीर दे दी गई है. अजेंद्र ने यह भी बताया कि बीकेटीसी द्वारा वर्तमान में अपने कामकाज में पेटीएम का प्रयोग नहीं किया जाता है. 

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने वाले दिन मंदिर के बाहर पेटीएम का क्यूआर कोड का बोर्ड लगाया गया था, जिसमें लिखा था ‘डिजिटल दान करें, केवल पेटीएम से’. पिछले कुछ दिनों से इस क्यूआर बारकोड को लेकर सोशल मीडिया में काफी हंगामा चल रहा है. इस बारकोड की फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर लोग इसका मजाक उड़ा रहे थे कि मंदिर समिति अब डिजिटल माध्यम से भी दान ले रही है. यहां पर आश्चर्यजनक बात यह है कि बाबा केदार के मंदिर के ठीक सामने यह बड़ा सा क्यूआर कोड लगाया गया था, लेकिन मंदिर समिति को ही इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. अब इस बारकोड की जानकारी को संज्ञान में लेकर मंदिर समिति के अधिकारियों ने मुकदमे दर्ज कराए हैं.

यह भी पढ़ें -  आखिर क्यों उत्तराखंड को कहते हैं देवभूमि? क्या है यहाँ खास, जानिए
Back to top button