बधाई उत्तराखंड: पहाड़ की बेटी प्रीति नेगी ने रचा इतिहास, पाकिस्तान की समर खान का भी तोडा रिकॉर्ड
प्रीति नेगी ने पूरे देश के साथ उत्तराखंड देवभूमि का नाम भी रोशन किया है और उन्होंने पाकिस्तान की समर खान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ कर इतिहास रच दिया है.
रुद्रप्रयाग: कहते हैं कि रास्ते हैं तो मंजिलें हैं, मंजिलें हैं तो हौसला है, हौसला है तो विश्वास है और विश्वास है तो जीत है. रास्तों से जीत के सफर में मंजिलें, हौसला और खुद पर विश्वास बेहद जरूरी है. ये ही वजह है कि आज देवभूमि उत्तराखंड की इस बेटी ने पहाड़ की तमाम रूढ़िवादी परम्पराओं को तोड़ते हुए पहाड़ की अन्य लड़कियों के लिए एक कीर्तिमान और उदाहरण स्थापित किया है. प्रीति नेगी ने यह साबित कर दिया है कि मन में इच्छा शक्ति हो तो कुछ भी कार्य नामुमकिन नहीं है. प्रीति नेगी ने पूरे देश के साथ उत्तराखंड देवभूमि का नाम भी रोशन किया है और उन्होंने पाकिस्तान की समर खान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ कर इतिहास रच दिया है.
आपको बता दें प्रीति नेगी ने अफ्रीका द्वीप की सबसे ऊंची चोटी Mt. Kilimanjaro को महज 3 दिन में साइकिल से सफलतापूर्वक चढ़ाई कर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले इस सबसे ऊंची चोटी को साइकिल से 4 दिन में फतह करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान की समर खान ने बनाया था और अब उत्तराखंड की प्रीति नेगी ने 18 दिसंबर 2022 को 3 दिन में साइकिल से इस कठिन चोटी की सफलतापूर्वक चढ़ाई कर समर खान का रिकॉर्ड 3 दिन में तोड़ कर इतिहास रच दिया है.