केदारनाथ धाम में लगाया जाएगा नेटवर्क जैमर, मंदिर के 50 से 100 मीटर के क्षेत्र में नेटवर्क नहीं करेगा काम
केदारनाथ मंदिर के विवादित वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर समिति सख्त कदम उठाने जा रही है. बीकेटीसी मंदिर परिसर में जैमर लगाने की तैयारी में है.
केदारनाथ मंदिर के विवादित वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर समिति सख्त कदम उठाने जा रही है. बीकेटीसी मंदिर परिसर में जैमर लगाने की तैयारी में है. साथ ही मंदिर में प्रवेश से पूर्व दर्शनार्थियों के मोबाइल स्विच ऑफ करवाए जाएंगे. जैमर लगने से मंदिर के पचास से 100 मीटर के क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करेगा. इससे सोशल मीडिया में लाइव वीडियो नहीं चलाए जा सकेंगे. श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ योगेंद्र सिंह ने कहा कि केदारनाथ मंदिर परिसर व मंदिर के अंदर यात्रा व दर्शन व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो और धार्मिक मान्यताओं का कोई उल्लंघन न कर सके, इसके लिए जैमर स्थापित करने की योजना बन रही है. मंदिर परिसर से ही यात्रियों के मोबाइल पर पूर्ण प्रतिबंध कर दिया जाएगा. इस यात्राकाल में ट्रायल के तौर पर इसे लागू किया जाएगा. आगामी यात्रा में यह व्यवस्था पहले दिन से प्रभावी होगी.
बीकेटीसी मंदिर परिसर में मोबाइल लॉकर रूम बनाने पर भी विचार कर रही है. जल्द ही मंदिर समिति की बोर्ड स्तरीय बैठक की जाएगी, जिसमें व्यवस्था को लागू करने के लिए मंथन होगा और खाका तैयार किया जाएगा. बता दें कि इस साल कई वीडियो वायरल होने से मंदिर समिति की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. पंडा-पुरोहित भी इन पर नाराजगी जता चुके हैं. पहले गर्भगृह में नोटें उड़ाने का वीडियो वायरल हुआ, इसके बाद युवती के प्रपोज करने और मांग में सिंदूर भरने के वीडियो वायरल हुए. इन पर प्रतिक्रिया देते हुए पुरोहितों ने कहा था कि केदारनाथ धाम पर्यटन स्थल नहीं है, यहां मर्यादा का पालन होना चाहिए. इसके बाद से ही बीकेटीसी की ओर से मोबाइल के इस्तेमाल पर कड़ा फैसला लेने की उम्मीद जताई जा रही थी.