उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बांसवाडा के पास मलबा आने से बाधित, हाईवे के दोनों ओर फंसे हजारों तीर्थयात्री

केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बांसवाडा के पास बाधित हो गया. बांसबाड़ा के पास मलबा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है.

उत्तराखंड में बारिश से आफत खड़ी हो गई है. सिर्फ पहाड़ी इलाकों में ही नहीं बल्कि मैदानी हिस्सों तक बारिश बड़ा सिरदर्द बन गई है. बीते कुछ दिनों से केदारघाटी में लगातार बारिश जारी है. जिसके कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं. भूस्खलन की घटनाएं बढ़ने के कारण केदारनाथ हाईवे कई जगहों पर बाधित हो गया है. वहीँ अब एक बार फिर केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बांसवाडा के पास बाधित हो गया. बांसवाडा के पास मलबा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है.

जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने के कारण स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दें की केदारघाटी के ऊंचाई वाले इलाकों से लेकर जिले के निचले क्षेत्रों में लगातार चार दिनों से बारिश जारी है. बारिश के कारण जहां केदारनाथ यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं ग्रामीण जनजीवन भी अस्त-व्यस्त है. लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर सफर करना भी खतरनाक साबित हो रहा है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पत्नी ने मरे पति के खाते से निकाले 2लाख रुपए..गुस्साए ससुर ने किया केस
Back to top button