उत्तराखंड में आसमान से बरसी आफत…बादल फटने से दो जिलों में भीषण तबाही, तिलवाड़ा घनसाली मार्ग भी बंद
इस वक्त एक बड़ी खबर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और टिहरी से आ रही है, जहां बादल फटने की वजह से भारी तबाही हुई है.
इस वक्त एक बड़ी खबर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और टिहरी से आ रही है, जहां बादल फटने की वजह से भारी तबाही हुई है. टिहरी जिले के घनसाली में बुधवार तड़के 6 बजे बादल फटने की घटना सामने आई है. बादल फटने से उफान पर आए बरसाती गदेरों ने नैलचामी में भारी तबाही मचाई है. बादल फटने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं रुद्रप्रयाग के दूरस्थ क्षेत्र जखोली के घरड़ा गांव में भी बादल फटने से भारी तबाही हुई है. यहां बहने वाली हिलाउं नदी उफान पर आ गई है. हिलाउं नदी के उफान पर आने से त्यूंखर गांव में ग्रामीणों की हजारों हेक्टेयर भूमि तबाह हो गई है. लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामीण भयभीत हैं. पहाड़ों में अभी भी बारिश लगातार जारी है.
विकाखंड जखोली के विभिन्न गांवों में आपदा से भारी नुकसान हुआ है. दूसरी तरफ तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली राज्य मार्ग भी मरडीगाड़ के पास गदेरे के उफान पर आने से बंद हो गया है. यहां सड़क किनारे बना एक ढाबा भी गदेरे के उफान पर आने से बह गया है. राज्य मार्ग बंद होने से दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंस गए हैं. इसके अलावा जखोली क्षेत्र में आपदा राहत बचाव कार्य के लिए जा रहे एनडीआरएफ एवं आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर फंसी हुई है. वहीं टिहरी जिले में बादल फटने की घटना घनसाली से करीब 20 किमी दूर नैलचामी में हुई है. इस आपदा में वैसे तो अभीतक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन खेतों और सिंचाई नहर और कई पुलिया जरूर तबाह हुई हैं.