उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग के लोग सावधान रहें, CCTV में कैद हुई गुलदार की चहलकदमी..शाम होते ही घरों में दुबक रहे लोग

रुद्रप्रयाग में गुलदार दिखने से लोग दहशत में हैं. नगर पालिका रुद्रप्रयाग के अंतर्गत सुविधानगर वार्ड में बद्रीनाथ हाईवे पर गत रात्रि को गुलदार आ धमका.

उत्तराखंड के रिहायशी इलाकों में गुलदार और अन्य जंगली जानवरों की बढ़ती धमक से दहशत बढ़ती जा रही है. कभी जंगल तक सीमित रहने वाले गुलदार अब बस्तियों में घूमते दिखाई देते हैं. अभी कुछ दिन पहले ही भीमताल में नरभक्षी बाघ स आतंक का माहौल था, अब रुद्रप्रयाग में गुलदार दिखने से लोग दहशत में हैं. नगर पालिका रुद्रप्रयाग के अंतर्गत सुविधानगर वार्ड में बद्रीनाथ हाईवे पर गत रात्रि को गुलदार आ धमका. गुलदार की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिससे नगरवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इससे पूर्व गत 30 दिसम्बर को बेलनी वार्ड में भी गुलदार ने एक कुत्ते का निवाला बनाया था. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है.

नगर क्षेत्र रुद्रप्रयाग के कई कस्बों में आए दिन गुलदार की चहलकदमी से लोगों में दशहत का माहौल है. गत रात्रि सोमवार को बद्रीनाथ हाइवे पर सुविधानगर में गुलदार भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. गुलदार पशु चिकित्सालय कार्यालय से बदरीनाथ हाईवे पर छलांग लगाकर दूसरी ओर स्थित वन विभाग के आवासीय भवनों की ओर भागता दिखाई दिया. जिन्होंने भी यह दृश्य कैमरे पर देखा वह काफी डरे हुए है. गुलदार के आतंक से शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबक रहे है. इससे पूर्व गत 30 दिसंबर रात्रि को बेलनी वार्ड बस्ती में गुलदार ने एक कुत्ते को अपना निवाला बनाया चुका है. इसकी तस्वीरे भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. इससे कुछ माह पूर्व महादेव मोहल्ला, अमसारी, पुनाड़, गुलाबराय, माई की मंडी समेत स्थानों में गुलदार की आवाजाही देखी गई.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: 7 हजार के लालच में डोला चीफ पार्सल सुपरवाइजर का ईमान..CBI ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
Back to top button