उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

केदारनाथ हाइवे पर भूस्खलन होने से आवाजाही बंद, गर्भवती को पुलिस ने ऐसे पहुंचाया अस्पताल

रुद्रप्रयाग जिले के केदारघाटी में गुप्तकाशी से सोनप्रयाग जाने वाले हाइवे नह 107 मैखण्डा के पास में मलबे आने से आवाजाही बंद हो गई. जिस कारण बीमारी एवं डिलीवरी पीड़ितों हेतु खासी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है.

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है, जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है. इसी के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में कई सड़कें बंद भी हो रखी है. वही एक बार फिर बारिश के चलते केदारघाटी में मैखण्डा के पास में मलबे आने से आवाजाही बंद हो गई. जिस कारण बीमारी एवं डिलीवरी पीड़ितों हेतु खासी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है.

वही कल बुधवार को पुलिस ने प्रातःकाल एक गाड़ी मैक्स मैखण्डा में मलबे में फंसी होने एवम उसमें डिलीवरी केस के लिए फाटा अस्पताल आने के लिए एक महिला होने की सूचना फाटा पुलिस चौकी को मिली.  इस सूचना पर चौकी प्रभारी फाटा अधीनस्थ पुलिस बल सहित तुरन्त मौके के लिए रवाना होकर रास्ते में गिरे पत्थरों को स्वयं ही हटवाते हुए मौके पर पहुंचे. पुलिस के सरकारी वाहन से महिला को फाटा अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ देर की मशक्कत के बाद उनकी फंसी हुई गाड़ी भी निकलवा दी गई है. परिजनों ने पुलिस का आभार प्रकट किया गया है.

यह भी पढ़ें -  गढ़वाल में दर्दनाक हादसा..अनियंत्रित होकर खाई में गिरा पिकअप वाहन, चालक की मौत
Back to top button