उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंचे क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, अपने मैनेजर के विवाह समारोह में हुए शामिल..देखिये तस्वीरों

पौराणिक कथाओं के साक्षी रहे इस मंदिर में बीते दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी अपने करीबी के विवाह समारोह में शामिल हुए.

रुद्रप्रयाग जिले में स्थित शिव और पार्वती का विवाह स्थल त्रियुगीनारायण मंदिर वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप काफी लोकप्रिय हो रहा है. यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग यहां आकर शादियां कर रहे हैं. तमाम पौराणिक कथाओं के साक्षी रहे इस मंदिर में बीते दिनों  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी अपने करीबी के विवाह समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने इस पवित्र स्थान की जमकर प्रशंसा की और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया.

आपको बता दें की वीरेंद्र सहवाग दो दिन केदार रिवर रिट्रीट रिसोर्ट, सीतापुर में रुके थे. सहवाग के मैनेजर अमृतांश व नेहा ने अपनी शादी के लिए शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण को चुना. उन्होंने त्रियुगीनारायण मन्दिर में हिन्दू परम्परा के अनुसार विधि विधान से शादी की. आगे पढ़िए

वहीँ चारधाम यात्रा के चलते पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को मंदिर तक पहुँचने में ट्रेफिक की वजह से भी काफी परेशानियां हुई जिस वजह से उन्हें केदार रिवर रिट्रीट के MD ज्योति प्रकाश बगवाड़ी द्वारा बाइक से त्रियुगीनारायण मंदिर तक पहुंचाया गया. आगे देखिये वीडियो-

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इन जिलों में भूस्खलन से सबसे अधिक खतरा, ISRO की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

वीरेंद्र सहवाग ने त्रियुगीनारायण मन्दिर पहुंचकर पूजा कर आशीर्वाद लिया. शादी समारोह में शामिल होने के बाद अगले दिन वो देहरादून के लिए रवाना हो गए.

Back to top button