उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोलेरो व एम्बुलेंस में जबरदस्त भिड़ंत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग में भीरी-बांसवाड़ा के बीच सुबह करीब साढ़े 5 बजे एक बोलेरो व एम्बुलेंस के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें मुंबई से केदारनाथ यात्रा पर आए चार यात्री घायल हो गए.

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं राज्य में लगभग घटित होने वाली ये सड़क दुर्घटनाएं अब तक न जाने कितने लोगों को काल का ग्रास बना चुकी है. ऐसी ही दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आज एक बार फिर रुद्रप्रयाग से सामने आ रही है जहाँ गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग में भीरी-बांसवाड़ा के बीच सुबह करीब साढ़े 5 बजे एक बोलेरो व एम्बुलेंस के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें मुंबई से केदारनाथ यात्रा पर आए चार यात्री घायल हो गए.

प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो वाहन सड़क पर ही पलट गया.बोलेरो में कुल आठ लोग सवार बताए जा रहे हैं.हादसे में घायल हुए चार यात्रियों को अगस्त्यमुनि अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है.बताया जा रहा है कि घायलों की स्थिति गंभीर है, जिस कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है. वहीं हादसे का कारण बोलेरो वाहन चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है.हादसे में मुंबई निवासी कुनाल, राहुल, दीपक शर्मा व जया आहूजा गंभीर घायल बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में शराब के ठेको क़ो लेकर हुआ दूसरा आदेश जारी, पढ़िए पूरी खबर
Back to top button