केदारनाथ मंदिर गर्भगृह में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध, कपड़ों पर भी लिया गया कड़ा फैसला
आखिरकार केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में मोबाइल फोन ले जाने पर बैन लगा दिया गया है. अब कोई भी यात्री गर्भगृह में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
हिमालय की एकांत वादियों में बसा भगवान शिव का वास स्थान केदारनाथ धाम अब यू ट्यूबरों, रील्स मेकर्स का पिकनिक स्पॉट बनता जा रहा है. केदारनाथ धाम में कुछ दिन पहले एख महिला राइडर का प्रपोज करने का वीडियो वायरल हुआ था, इसके बाद एक महिला का गर्भ ग्रह में नोट उड़ाने का वीडियो वायरल हुआ था. इसी बीच एक और युवक और युवती की मांग भरे जाने का वीडियो वायरल हो गया इन वीडियो के वायरल होने के बाद तरह तरह की प्रतिक्रिया सामने आई और लोगों ने मामले में मंदिर समिति को कटघरे में खड़ा कर दिया. वहीँ जिसके बाद अब आखिरकार केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में मोबाइल फोन ले जाने पर बैन लगा दिया गया है.
अब कोई भी यात्री गर्भगृह में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बकायदा, बदरी केदार मंदिर समिति ने मंदिर पर परिसर में चेतावनी बोर्ड लगा दिया है. इसके अलावा मर्यादित वस्त्र पहनने को भी कहा गया है. केदारनाथ से कई ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिससे मंदिर की मर्यादा के साथ आस्था को भी ठेस पहुंची है. मंदिर समिति ने परिसर में बड़े बड़े अक्षरों में बोर्ड लगा दिए हैं जिसमें लिखा गया है कि मंदिर के अंदर किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करना मना है और पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.