UTTARAKHANDरुद्रप्रयाग

केदारनाथ मार्ग पर 15 दिन में 16 घोड़े-खच्चरों की मौत, 123 मालिकों पर लगा जुर्माना

चार धाम की यात्रा 25 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. इस दौरान अब तक केदारनाथ धाम में 16 खच्चरों की मौत हो चुकी है. वहीं 123 खच्चर मालिकों को जानवरों के साथ क्रूरता करने पर दंडित किया गया है.

केदारनाथ यात्रा में अहम भूमिका निभाने वाले घोड़े-खच्चरों की ही कोई कद्र नहीं की जा रही है. चार धाम की यात्रा 25 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. इस दौरान अब तक केदारनाथ धाम में 16 खच्चरों की मौत हो चुकी है. वहीं 123 खच्चर मालिकों को जानवरों के साथ क्रूरता करने पर दंडित किया गया है. इन सभी को पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के तहत पशुओं का शोषण करने या पालन न करने के लिए दंडित किया गया है. पशु चिकित्सकों के अनुसार घोड़ा-खच्चरों को आराम और गर्म पानी नहीं दिया जा रहा है जिससे उनके पेट में गैस बन रही है. बर्फ और पैदल मार्ग पर फिसलकर भी कुछ घोड़ा-खच्चरों की मौत हुई है. 25 अप्रैल से शुरू हुई यात्रा में चार हजार घोड़ा-खच्चर यात्रियों के लिए व एक हजार माल ढुलान के लिए पंजीकृत किए गए हैं. गौरीकुंड से संचालित घोड़े और खच्चरों के लिए बर्फ से भरा रास्ता जान पर भारी पड़ रहा है. यात्रा के पहले दिन से लेकर 15वें दिन तक 16 घोड़ा-खच्चरों की मौत हुई है, जबकि बीते वर्ष यात्रा के पहले पखवाड़े में 48 घोड़ा-खच्चरों की मौत हुई थी. 

चिकित्सकों का कहना है कि गौरीकुंड से केदारनाथ तक 16 किमी की चढ़ाई और वापसी में 16 किमी का ढलान जानवरों के लिए भारी साबित हो रहा है. संचालक जानवरों को सूखा भूसा, गुड़ और चना खिला रहे हैं लेकिन पर्याप्त आराम व गर्म पानी नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में भूसा, गुड़ व चना खाते ही जानवरों के पेट में गैस बन रही है और असहनीय दर्द के कारण उनकी मौत हो रही है. अभी तक ऐसे 10 मामले हो चुके हैं. वहीं, छह घोड़ा-खच्चरों की मौत ढलान पर फिसलने से हुई है. चिकित्सकों के अनुसार, पशुओं का प्रबंधन भी उचित तरीके से नहीं हो रहा है. घोड़ा-खच्चरों के पैरों में नाल लगाते समय घाव होने से टिटनेस हो रहा है. इस संक्रमण से उनकी गर्दन टेढ़ी हो रही है. अभी तीन घोड़ा-खच्चरों में यह देखा गया है. मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आशीष रावत ने बताया कि जानवरों में थकान से दर्द औप बुखार होने पर पशु चिकित्सक इलाज कर रहे हैं. अलग-अलग कारणों से 70 पशुओं को यात्रा से बाहर कर दिया गया है. वहीं, 95 पशु यात्रा के लिए अयोग्य घोषित किए गए हैं. 

यह भी पढ़ें -  बधाई दें: उत्तराखंड  के बेटे प्रखर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, NET JRF में मारी बाज़ी
Back to top button