उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

केदारनाथ धाम जाने वाले यात्री सावधान! हेलिकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर 12 यात्रियों से ठगी

केदारनाथ धाम की यात्रा परवान चढ़ने के साथ ठग भी सक्रिय हो गए हैं. यात्रियों को हेलीकॉप्टर का टिकट दिलाने के नाम पर चूना लगाया जा रहा है. एक बार फिर ठगों ने हिमाचल प्रदेश के 12 यात्रियों से ठगी की है. हेलिकॉप्टर टिकट के नाम पर एक व्यक्ति ने 92880 रुपये की ठगी की है. जिसके बाद से आरोपी फरार है. मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश से वरुण सूद पुत्र स्वरूप किशन सूद अपने साथियों के साथ बाबा केदार के दर्शनों के लिए 30 मई को गुप्तकाशी पहुंचे थे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने बृहस्पतिवार के लिए केदारनाथ जाने के लिए हेलिकॉप्टर टिकट बुकिंग के लिए ऑनलाइन सर्च किया तो एक मोबाइल नंबर मिला. इस नंबर पर कॉल कि तो कॉल रिसिव करने वाले ने कहा कि वो पवनहंस का एजेंट है और फोनकॉल पर टिकट बुक कर रहा है. 

कुछ देर बाद उन्होंने टिकट बुक कर उसके दिए खाता नंबर पर 92880 रुपये ट्रांसफर कर दिए. जिसके थोड़ी ही देर बाद उन्हें टिकटें भेज दी गई. इन टिकटों का प्रिन्ट लेकर हेलीपैड पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि यह टिकट फर्जी हैं और उनको ठग लिया गया है. उस नम्बर पर कॉल करने पर उसके द्वारा अब काॅल रिसीव नहीं की जा रही है. शिकायतकर्ता के साथ हुई ठगी के सम्बन्ध में थाना गुप्तकाशी पर धारा 420 भा0द0वि0 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस अधीक्षक डा. विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि केदारनाथ धाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं हेलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर होने वाली ठगी से बचें, हेलीकॉप्टर टिकटों के लिये गूगल पर सर्च न करें, टिकटों की बुकिंग अधिकृत वेबसाइट से ही करें.

यह भी पढ़ें -  पहाड़ से दुखद खबर: घास काटते वक्त खाई में गिरी कमला देवी, दर्दनाक मौत
Back to top button