उत्तराखंडटिहरी गढ़वालपर्यटन

खत्म हुआ इंतजार..सुरकंडा देवी मंदिर के लिए शुरू हुई रोपवे सेवा, जानिए कितना होगा किराया

सुरकंडा देवी मंदिर में अब दर्शन करने के लिए चढ़ाई करने की जरूरत नहीं है क्योंकि सुरकंडा मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोपवे सेवा शुरू कर दी गई है.

उत्तराखंड के सिद्ध पीठ सुरकंडा मंदिर में अब दर्शन करने के लिए चढ़ाई करने की जरूरत नहीं है क्योंकि सुरकंडा मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोपवे सेवा शुरू कर दी गई है. अब भक्तों को डेढ़ किमी चढ़ाई नहीं चढ़नी पड़ेगी. इससे दिव्यांग और वृद्धों के साथ ही बच्चे भी बेहद आसानी से मां सुरकंडा के दर्शन कर पाएंगे. वहीं उनका यह आरामदायक सफर भी मिनटों में पूरा हो जाएगा. सबसे खास बात तो यह है कि रोपवे में मंदिर तक आने-जाने का किराया 177 रुपये तय किया गया है. बताया गया है कि बीते रोज से शुरू हुई इस रोपवे सेवा के जरिए पहले दिन लगभग 240 श्रद्धालु रोपवे से सफर कर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं

बता दें की रोपवे का संचालन शुरू होने से सुरकंडा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी. अभी तक खड़ी चढ़ाई की वजह से कई श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने नहीं आ पाते थे. इससे ना केवल श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी बल्कि क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. रोपवे के प्रोजेक्ट में सहायक अभियंता सचिन कुमार ने बताया कि कद्दूखाल से सुरकंडा देवी मंदिर परिसर के लिए छह सौ मीटर का रोपवे तैयार किया गया है. सुरकंडा रोपवे प्रोजेक्टर में छह टावरों के सहारे 16 ट्रालियों का संचालन हो रहा है. प्रत्येक ट्राली में चार यात्रियों के बैठने की अनुमित होगी. 

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Board Result 2022: इंतजार खत्म, छह जून को जारी होंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट, जानिए कैसे करें चेक
Back to top button