सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर दोस्ती प्यार की कई खबरें आपने पढ़ी होंगी लेकिन उत्तराखंड में फेसबुक के जरिये पति की बेवफाई सामने लाने का मामला सामने आया है. वह भी तब, जब बचपन की दोस्ती, प्यार और फिर शादी के निर्णय तक पहुंची. लेकिन, पति-पत्नी की बीच प्यार बढ़ने की बजाय शादी के कुछ समय बाद ही ‘वो’ की वजह से शादीशुदा जीवन में खलल पैदा हो गई. मामला हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में सिविल लाइंस कोतवाली का है. क्षेत्र निवासी एक युवती का रुड़की बंदा रोड निवासी एक युवक से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पहले दोनों ने कक्षा पांच से इंटर तक पढ़ाई साथ ही की थी. करीब एक साल पहले दोनों ने निकाह कर लिया. कुछ समय बाद महिला को पति के चरित्र पर शक हुआ. महिला अपने पति के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई.
महिला को शक हुआ कि उसका पति सोशल मीडिया में कई महिलाओं से बात करता रहता है. इसका पता लगाने के लिए महिला ने अपनी एक फर्जी फेसबुक आइडी बनाई. इसके बाद उसने पति के फेसबुक अकाउंट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. इसके बाद महिला अपने मायके चली गई. पति ने रिक्वेस्ट को स्वीकार किया. इसके बाद दोनों बातें करने लगे. दोनों में रातभर प्यार-मोहब्बत की बातें होती रही. सुबह गुस्से में भरी महिला पति के पास पहुंची तो असलीयत खुलने पर उसने पत्नी की पिटाई कर दी. इसके बाद महिला कोतवाली सिविल लाइंस पहुंची और पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने महिला के पति को कोतवाली बुलाया और पूछताछ की. वहीं, पति ने आरोप लगाया कि पत्नी फेसबुक पर युवकों से बातचीत करती है. पति-पत्नी दोनों ने एक-दूसरे पर बेवफाई के आरोप लगाए तो आपसी विवाद के इस मामले को कोतवाली पुलिस ने महिला हेल्पलाइन भेज दिया.