देश की बदलती सियासत में जहां आपको नेता वादे करते तो नजर आते हैं लेकिन वादों पर अमल हो इसकी गारंटी के चांस न की बराबर हैं लेकिन उत्तराखंड की सियासत में एक नेता ऐसे भी हैं जो राजनीतिज्ञ सफर की शुरुआत से लेकर आज भी अपने वादों पर खरा उतरते हुए लोगो को नजर आ रहे हैं जिसके चलते जनता उनकी दीवानी बनी हुई है. आपको बता दें की रुड़की के साउथ सिविल लाइन में 1 सप्ताह से पानी जमा हुआ था. पानी निकासी के लिए कॉलोनी वासियों ने सांसद, विधायक, रुड़की मेयर से गुहार लगाई. पानी निकासी नहीं होने के बाद कॉलोनीवासी धरने पर बैठ गए.
जिसके बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार के वादे के बाद कॉलोनी वासियों ने धरना समाप्त किया. अपना वादा निभाते हुए उमेश शर्मा ने पानी की निकासी के लिए पाइप मंगवा कर बड़े-बड़े पंपसेट से पानी निकालकर बैक साइड नाले में डाल दिया. जिसके बाद जब यह ऑपरेशन उमेश कुमार का सफल साबित हुआ तो कॉलोनी वासियों ने खुशी का इजहार करते हुए विधायक उमेश कुमार को कॉलोनी के बीच बिठाकर दूध से नायक फिल्म के हीरो की तरह नहलाया। वहीं इस दौरान उमेश कुमार जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. खानपुर विधायक उमेश कुमार बीते एक हफ्ते से आपदा प्रभावित इलाके में जा रहे हैं. खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बाढ़ में फंसे कई लोगों को बाहर निकाला.