उत्तराखंडऋषिकेश

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की टनल में भरा पानी, टनल में फंसे 100 से ज्यादा मजदूर..SDRF ने किया रेस्क्यू

सोमवार को टिहरी में शिवपुरी टनल के अंदर अचानक पानी भर गया. इस दौरान वहां काम कर रहे 114 इंजीनियर व मजदूर अंदर ही फंस गए.

उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश के चलते सोमवार को टिहरी में शिवपुरी टनल के अंदर अचानक पानी भर गया. इस दौरान वहां काम कर रहे 114 इंजीनियर व मजदूर अंदर ही फंस गए. जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला.  एल एंड टी कंपनी शिवपुरी के प्रबंधक अजय प्रताप सिंह ने चौकी प्रभारी शिवपुरी को सूचना दी कि उनकी कंपनी के एडिट-2 की टनल में काम करने वाले मजदूर व इंजीनियर टनल के करीब 300 मीटर अंदर फंस गए हैं. टनल में करीब चार फीट पानी भर गया है. इसके बाद पुलिस पोकलेन मशीन के साथ तुरंत टनल तक पहुंची और रेरस्क्यू शुरू किया. टनल से पानी की निकासी न होने के कारण टीम को रेस्क्यू में काफी परेशानी उठानी पड़ी. टीम का कहना है कि सभी लोग टनल से सुरक्षित निकाल लिए गए हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर व्यापारी से लाखों की  ठगी, जाँच  में जुटी पुलिस
Back to top button