ऋषिकेश के मोतीचूर वन क्षेत्र में सौंग नदी की रेल पटरी पर एक गुलदार पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया. इस दौरान मौके पर ही उसकी मौत हो गई. ट्रेन की स्पीड इतनी तेज थी कि गुलदार का शव टुकड़ों मे तब्दील हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घटना की जांच पड़ताल मे जुट गई है.
बता दें कि ऋषिकेश से सटे राजाजी टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क के पास मोतीचूर वन रेंज के पास ही रेलवे ट्रैक है. सुबह एक पैसेंजर ट्रेन योग नगरी रेलवे स्टेशन पर आ रही थी. वन विभाग के अनुसा, गुलदार के पटरी पार करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया. इन दिनों बरसात के दौरान पार्क मे मौजूद जंगली जानवर स्थान परिवर्तन करते हैं. जानवर के ट्रेन की चपेट में आने का यह कोई पहला मामला नहीं है. ऐसा इस स्थान पर वहले भी कई बार हो चुका है.