उत्तराखंडऋषिकेश

उत्तराखंड में कहर बनकर टूटी आसमानी आफत, एम्स ऋषिकेश का इमरजेंसी वार्ड भी पानी-पानी

मूसलाधार बारिश के कारण ऋषिकेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया. वहीं, देर रात एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भी पानी घुस गया.

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बारिश ने मुसीबतें बढ़ा दी हैं. मूसलाधार बारिश के कारण ऋषिकेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया. वहीं, देर रात एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भी पानी घुस गया. वार्ड में सामान तैरता नजर आया.पानी देख मरीजों के तिमारदारों में अफरा तफरी मच गई. वहीं, मरीजों व तीमारदारों को दिक्कतें उठानी पड़ी. रविवार को हुई बारिश के बाद सोमवार सुबह हल्की धूप निकली, लेकिन दोपहर में अचानक मौसम ने करवट ली और मसूलादार बारिश शुरू हो गई. ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से नाले भी उफना गए, इससे मुख्य मार्गों से लेकर आंतरिक मार्गों पर पानी भर गया. बारिश के कारण देहरादून रोड, त्रिवेणी घाट चौक, संत निरंकारी भवन गंगा नगर, चंद्रेश्वर नगर, मायाकुंड आदि स्थानों पर जलभराव अधिक रहा.चंद्रभागा नदी और सौंग नदी का जलस्तर भी बढ़ गया था. वहीं, पुरानी चुंगी से कोयलघाटी तक हाईवे जलमग्न हो गया. अखंड आश्रम के पास बहाव इतना तेज था कि कई दोपहिया वाहन गिर गए. पानी में फंसकर कई वाहन बंद हो गए।

यह भी पढ़ें -  रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि से मची तबाही, कई घरों में घुसा मलबा..लोगों ने भागकर बचाई जान
Back to top button