उत्तराखंडऋषिकेश

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा..अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया.खांकरा में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया है.

उत्तराखंड से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया.खांकरा में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया है.जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ.कार जखोली से श्रीनगर की तरफ जा रही थी.इस दौरान खांकरा के पास हादसा हो गया.सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया.

दो लोगों के शव बरामद हुए हैं.घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहीँ दूसरी तरफ मंगलवार को पिथौरागढ़ के होकरा में फिर से हादसा हो गया.मंगलवार की सुबह तड़के ही एक अल्टो कार खाई में गिर गई.इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई.बता दें कि ये हादसा उसी जगह पर हुआ है जहां पर बीते हफ्ते एक कार दुर्घटना में बागेश्वर के 10 लोगों की मौत हो गई थी.10 लोगों में दो सेना के जवानों के साथ ही एक नवदंपत्ति की भी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें -  देहरादून में छत पर नहाते वक्त हाईटेंशन लाईन की चपेट में आए जुड़वा भाई, एक बच्चे की हालत नाजुक
Back to top button