ऋषिकेश में कोडियाला के पास संदिग्ध परिस्थितियों में सेना के एक जवान के गंगा में कूदने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि जवान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसे परिजन घर ले जा रहे थे. इसी बीच उसने मौका देख गंगा में कूद मार दी. ये देखकर साथ के अन्य लोग घबरा गए. वहीं रेस्क्यू अभियान चलाने के उपरांत भी अबतक उसका पता नहीं लग सका है. मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू में तैनात गैरसैंण निवासी 24 वर्षीय सेना के जवान राहुल लखेड़ा की मानसिक स्थिति काफी दिनों से ठीक नहीं चल रही थी. सेना द्वारा उसे मामा के लड़के राजेश गौड़ निवासी थाना थराली जनपद चमोली को ऋषिकेश बस अड्डे में सुपुर्द किया गया था.
जिसके बाद राजेश गौड़ गाड़ी बुक कराने के बाद उसे चमोली ले जा रहा था. तभी युवक के जीजा मनोज मलेथा व अन्य लोग भी राहुल लखेड़ा को लेने के लिए श्रीनगर से कौड़ियाला पहुंचे ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर कोडियाला के निकट राहुल किसी बहाने से कार रुकवा कर नीचे उतर गया. जिसके बाद राहुल कार में बैठने के लिए तैयार नहीं हुआ. कुछ ही दूरी पर जाकर राहुल ने गंगा में छलांग लगा दी. राजेश गौड़ ने तत्काल कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही व्यासी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची लेकिन रात होने की वजह से सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया गया. SDRF का सर्चिंग अभियान लगातार जारी है.