उत्तराखंडऋषिकेश

AIIMS ऋषिकेश में छठवीं मंजिल से कूदकर MBBS के 19 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या

राजस्थान स्थित गंगानगर निवासी रजत मुंद नाम के छात्र ने एम्स में मेडिकल भवन की बिल्डिंग की छठवीं मंजिल से छलांग लगा दी.

एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष में अध्यनरत एक छात्र ने एम्स के कालेज बिल्डिंग की छठी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.घटना के बाद एम्स में अफरा तफरी फैल गई.हड़कंप के बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.कोतवाली पुलिस के मुताबिक राजस्थान स्थित गंगानगर निवासी रजत मुंद नाम के छात्र ने एम्स में मेडिकल भवन की बिल्डिंग की छठवीं मंजिल से छलांग लगा दी.अफरा-तफरी के बीच मामले की सूचना पुलिस को दी गई.तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि राजस्थान का ये छात्र पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में था. तनाव का कारण पारिवारिक समस्याओं से जुड़ा बताया जा रहा है. इस छात्र का मानसिक तनाव का इलाज भी चल रहा था. तनाव कम करने के लिए छात्र दवाइयां भी लेता था. पुलिस को ऐसी आशंका है कि आज रजत मुंद नाम का ये छात्र तनाव को झेल नहीं पाया और उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे रजत मुंद हालांकि सुबह सामान्य दिखाई दिया. साथी छात्रों को जरा भी अहसास नहीं था कि थोड़ी देर में वो इतना आत्मघाती कदम उठा लेगा कि अपने जीवन को ही समाप्त कर देगा. फिलहाल पुलिस घटना के कारण जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ गर्भगृह से सोने की परत गायब होने पर बवाल, 230 से 23 किलो कैसे रह गया सोना
Back to top button