देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई है. विभाग के दो दिनी अलर्ट के अनुसार राजधानी सहित राज्य के कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है. देहरादून में तेज गर्ज के साथ बारिश हो रही है. वहीं विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि देहरादून टिहरी सहित आठ जिलों में बारिश, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है तो वहीं इस दौरान भयंकर तूफान का अलर्ट भी है.
मौसम विभाग की माने तो राज्य में 12 अप्रैल की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया था. अब 13 और 14 अप्रैल यानि आज और कल बारिश और ओलावृष्टि येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के लिए ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.ओलावृष्टि से खुले में रहने वाले मवेशी चोटिल हो सकते हैं. उन्होंने काश्तकारों को खेत में रखी कटी फसल सुरक्षित स्थानों में रख लेने को कहा है.
मौसम विभाग ने इस दौरान सावधानी बरतने की अपील की है. प्रदेश के पर्वतीय जिलों के लिए विशेषकर अलर्ट जारी किया है. गौरतलब है कि इससे पहले राज्य में बारह अप्रैल तक भीषण गर्मी के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया था. अब बारिश शुरू होने से राजधानी का मौसम सुहाना हो गया है. तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश का लोग लुत्फ उठा रहें है.