क्रिसमस और नए साल पर बड़ी संख्या में सैलानी राजाजी टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी करने के लिए आते हैं. इसके अलावा राजाजी टाइगर रिजर्व के आसपास के रिजॉर्ट आदि में भी पर्यटक ठहरते हैं. इसका फायदा कई बार वन्य जीव तस्कर भी उठा लेते हैं. पर्यटकों की आड़ में जंगल में घुसकर शिकार करने की घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं.
इसके मद्देनजर राजाजी में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए हाथियों से गश्त शुरू करा दी गई. जिसमें पहले दिन मुंढाल और घासीराम सेक्शन में गश्त के लिए हाथियों व वन कर्मियों को रवाना किया गया. गश्त का पूरे माह का रूट भी तैयार लिया गया है. अलग-अलग टीमें राजाजी के विभिन्न जंगलों में गश्त पर जाएंगी.