उत्तराखंडदेहरादूनरोजगार

मेडिकल से जुड़े युवाओं के लिए अच्छी खबर, स्टाफ नर्स के 2800 पदों पर होगी भर्ती

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य महानिदेशालय में आयोजित समीक्षा बैठक में स्टाफ नर्स के 2800 पद वर्षवार भरे जाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए.

उत्तराखंड के मेडिकल छात्रों के लिए अच्छी खबर है. स्टाफ नर्स के पदों पर जल्द ही बंपर भर्ती शुरू होगी. इस संबंध में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने खुद सकारात्मकता दिखाई है. उन्होंने स्वास्थ्य महानिदेशालय में आयोजित समीक्षा बैठक में स्टाफ नर्स के 2800 पद वर्षवार भरे जाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए.

राजकीय मेडिकल कालेजों व अस्पतालों में लंबे समय से रिक्त चल रहे एएनएम, स्टाफ नर्स व सीएचओ के करीब चार हजार से भी ज्यादा पदों को भरने की कवायद अब शुरू हो गई है. बता दें कि बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के जिला अस्पताल, संयुक्त चिकित्सालयों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की सहायता एवं अस्पताल की व्यवस्था को और अच्छा बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों की भागीदारी होने के भी निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ धाम में लगा ऑटोमैटिक वेदर सिस्टम, हर पल मिलेगी मौसम की जानकारी
Back to top button