उत्तराखंडनैनीतालस्पोर्ट्स

IPL Auction 2022: उत्तराखंड के अनुज रावत की चमकी किस्मत, RCB ने 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा

IPL Auction 2022 में अनुज रावत के लिए तीन टीमों के बीच टक्कर हुए थी और RCB ने 20 लाख के बेस प्राइस वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज को 3.40 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन की शुरुआत हो गई है. साल 2022 के नए सीजन से पहले ये बड़ा ऑक्शन हो रहा है, जिसमें कुल 600 खिलाड़ियों की बोली लग रही है. शनिवार को इस मेगा ऑक्शन का पहला दिन रहा और करीब 100 प्लेयर्स की बोली लगी. वहीँ बात अगर उत्तराखंड की करें तो यह सर्वविदित है कि उत्तराखण्ड के क‌ई खिलाड़ी भी बीते कई वर्षों से आईपीएल में नजर आते रहे हैं. जिनमें उन्मुक्त चंद, ऋषभ पंत और अनुज रावत सहित राज्य की क‌ई युवा क्रिकेटर शामिल हैं वहीँ इस बार भी उत्तराखण्ड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है आपको बता दें की रामनगर के उभरते क्रिकेटर अनुज रावत को आइपीएल के मेगा आक्शन में आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है. विदित हो कि अनुज बीते वर्ष तक आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते थे.

आपको बता दें की उत्तराखंड के रहने वाले अनुज रावत ने साल 2017 में दिल्ली के लिए डेब्यू किया था वह अब तक घरेलू क्रिकेट में दो हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. अनुज रावत के लिए यह एक खास मौका है क्योंकि वह विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे. उनके क्रिकेट करियर में यह आईपीएल एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है. साथ ही आपको बता दें की आइपीएल 2022 का आगाज मार्च के आखिरी सप्ताह में होगा और मई के अंत तक चलेगा. क्रिकेट प्रेमियों के अनुसार अधिकांश टीम मालिकों ने इच्छा व्यक्त की है कि टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाए.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पूर्व CM ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, बोले- बिना कमीशन दिए राज्य में कोई काम नहीं होता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button