राम मंदिर के गर्भगृह में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, PM मोदी ने विधि-विधान से की पूजा
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुभ मूहुर्त के हिसाब से मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूजा पूरी की.
अयोध्या में नवनिर्मित भव्य राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुभ मूहुर्त में संपन्न हो गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने शुभ मूहुर्त के हिसाब से मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूजा पूरी की. इस अवसर पर गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. पूरे विधि -विधान से गर्भगृह में बाल राम की मूर्ति को स्थापित की गई.
जिसके साथ ही 500 साल बाद प्रभु रामलला को उनका घर मिल गया है. पूरे अयोध्या में इस वक्त जश्न का माहौल है. पंडित लक्ष्मीकांत मथुरानाथ दीक्षित और गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने प्राण प्रतिष्ठा की वैदिक प्रक्रिया संपन्न कराई. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देशभर के गणमान्य अतिथि भी मंदिर परिसर में मौजूद रहे. 7 हजार से ज्यादा मेहमानों को इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए निमंत्रण दिया गया है. फिल्मी जगत से लेकर औद्योगिक जगत के लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.