उत्तराखंडरुड़की

उत्तराखंड में ये हाल है! गर्भवती महिला की उपचार के दौरान हुई मौत,अस्पताल स्टाफ मौके से हुआ फरार

रूड़की पिरान कलियर में उपचार के दौरान गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. वहीं हंगामा होता देख अस्पताल स्टाफ मौके से फरार हो गया.

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा किसी से भी छिप नहीं पाई है. आए दिन अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा मरीजों के साथ लापरवाही की जा रही है. जहां एक ओर चिकित्सकों को भगवान का दर्जा मिलता है तो वहीं कुछ चिकित्सकों द्वारा मानवता को लगातार शर्मसार किया जा रहा है. ऐसा ही कुछ रूड़की में देखने को मिला. यहां पिरान कलियर में उपचार के दौरान गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. वहीं हंगामा होता देख अस्पताल स्टाफ मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना पाकर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए रूड़की के सरकारी अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार नाजिया पत्नी अब्दुल मालिक निवासी बेडपुर पिरान कलियर को सोमवार रात को बेडपुर चौक स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया था.

परिजनों के अनुसार अस्पताल में कोई चिकित्सक नही आया और अस्पताल के स्टाफ ने महिला को दर्द के इंजेक्शन लगाए. आरोप है कि महिला दर्द से तड़पती रही और अस्पताल स्टाफ इंजेक्शन लगाता रहा लेकिन कोई चिकित्सक कोई नही आया जिसके चलते महिला ने बाद में दम तोड दिया. महिला की मौत के बाद परिजन और रिश्तेदार मौके पर एकत्र हो गए. उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. हंगामा होता देख अस्पताल स्टाफ मौके से भाग गया. मामले की सूचना पाकर पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया उन्होंने परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया और बमुश्किल शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वह इस पूरे मामले पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि पिरान कलियर में कुछ लोगों के द्वारा अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है जिसमें एक महिला की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.

यह भी पढ़ें -  अंकिता भंडारी हत्याकांड के तीनों आरोपी पहली बार हुए कोर्ट में पेश, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी गिरफ्तार
Back to top button