उत्तराखंडपौड़ी गढ़वाल

उत्तराखंड में गुस्साए हाथी ने बरपाया कहर, मार्निंग वाक पर गए पुलिसकर्मी को बेरहमी से मार डाला

कोटद्वार-पुलिंदा मोटर मार्ग पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले एक पुलिसकर्मी की हाथी के हमले में मौत हो गई...पार्थिव शरीर को उनके गृह जनपद देहरादून भेजा दिया गया.

उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इंसानों और जंगली जानवरों के बीच होने वाली हिंसक झड़पें खतरनाक रूप लेती जा रही हैं. लोग हाथियों के हमले में जान गंवा रहे हैं, पर इन्हें रोक पाने के लिए वन विभाग के पास अब भी कोई कारगर उपाय नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार, कोटद्वार स्थित एएसपी आफिस में नियुक्त पुलिसकर्मी मनजीत सिंह निवासी विकासनगर (देहरादून) अन्य दिनों की भांति सोमवार सुबह अपने एक मित्र के साथ कोटद्वार पुलिंडा मार्ग पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. सुबह करीब 6:00 बजे जब वह वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया. पंचायतनामा व पोस्टमार्टम कार्यवाही के कोतवाली कोटद्वार परिसर में आरक्षी मंजीत सिंह को जनपद पुलिस द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. तत्पश्चात पार्थिव शरीर को उनके गृह जनपद देहरादून भेजा गया.

हाथी से बचने के प्रयास में दौड़ते हुए मनजीत सड़क पर गिर पड़े. इसी बीच वहां पहुंचे हाथी ने मनजीत पर हमला कर दिया. हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल मनजीत को बेस चिकित्सालय में लाया गया जहां उपचार के दौरान मंजीत ने दम तोड़ दिया.घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली में तैनात तमाम पुलिसकर्मी बेस चिकित्सालय में पहुंचे. इस घटना से पुलिस कर्मियों में शोक की लहर बनी हुई है. बताते चलें कि कोटद्वार शहर से बड़ी संख्या में आमजन सुबह और शाम को टहलने के लिए कोटद्वार पुलिंदा मोटर मार्ग की ओर जाते हैं. यह पहला मौका है जब हाथी ने मार्निंग वाक पर गए व्यक्ति को मौत के घाट उतारा है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड से दुःखद खबर: यहाँ खाई में गिरी शिक्षकों की कार, पूर्व सभासद व शिक्षक सचिन टम्टा की मौत
Back to top button