उत्तराखंडपिथौरागढ़

उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.6 रही तीव्रता 

पिथौरागढ़ जिले में सुबह 10.03 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता रही.

उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए.बता दें की पिथौरागढ़ जिले में सुबह 10.03 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता रही.जबकि गहराई 05 किमी रही.साथ ही भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले में स्थित धारचूला तहसील से 19 किमी दूर बताया जा रहा है. ये इलाका नेपाल और चीन सीमा से लगता है.

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र पिथौरागढ़ द्वारा जनपद के सभी तहसील क्षेत्रांर्गत और जनपद पुलिस नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ द्वारा समस्त थाना क्षेत्रांर्गत भूकंप से क्षति होने संबंधी सूचना प्राप्त की गई.जिसमे अभी तक किसी तरह के नुकसान की कई सूचना नहीं है.आपको बता दें की इससे पहले 12 फरवरी को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता 4.1 दर्ज की गई है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूकंप का केंद्र होने की सूचना… मिली थी. गुरुवार को जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. बताया जा रहा है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप तीव्रता 5.3 थी. भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में था. 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, इस जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल, DM ने जारी किये आदेश
Back to top button