उत्तराखंडपिथौरागढ़

उत्तराखंड में एक बार फिर डोली धरती, दहशत में घरों से भागे लोग

पिथौरागढ़ में आज सुबह करीब 6 बजकर 35 मिनट पर भूकंप आया है. बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 2.2 थी.

उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है. बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ जिले में आज सुबह भूकंप आया. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया. जिले में लगातार हल्के भूकंप के झटके आ रहे है. जो कहीं परेशानी तो कहीं राहत भी माना जा रहा है. वैज्ञानिक हल्के झटके को या तो बड़े खतरे की चेतावनी समझते हैं या तो हल्के हल्के झटके से ऊर्जा निकलने से बड़े खतरे के टलने की राहत.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिथौरागढ़ में आज सुबह करीब 6 बजकर 35 मिनट पर भूकंप आया है. बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 2.2 थी. भूकंप का केंद्र नेपाल बॉर्डर था. जुलाई में भी यहां भूकंप के झटके आए थे. इससे पहले पिछले महीने 23 जुलाई को भी पिथौरागढ़ में भूकंप आया था. तब भूकंप की तीव्रता 3.2 थी. गौरतलब है कि पिथौरागढ़ भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील जोन पांच में आता है. इस अति दुर्गम पहाड़ी जिले में अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड को 20 मार्च तक मिलेगा नया मुख्यमंत्री, धामी की होगी वापसी या इन नए चेहरे पर दांव लगाएगी BJP
Back to top button