उत्तराखंडपिथौरागढ़

पिथौरागढ़ में बादल फटा, BRO का पुल जमीदोंज..वाहनों का आवाजाही बंद

उत्तराखंड में कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारी बारिश के साथ-साथ बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं.

उत्तराखंड में कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारी बारिश के साथ-साथ बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इस बीच प्रदेश के पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा पर बादल फटने की घटना सामने आई है. जिले के कालापानी के पास बादल फटा है. इसके चलते बीआरओ का पुल जमींदोज हो गया है. पुल टूटने से लिपुलेख बॉर्डर की आवाजाही बंद हो गई है. बृजेश होतियाल ने बताया कि मंगलवार की रात बादल फटने के कारण नाग पर्वत से निकलने वाले नचेती नाले का पानी एकाएक बढ़ गया. 

जिसके चलते पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा भी आ गया. सड़क ध्वस्त होने से कालापानी से लिपुलेख तक वाहनों का आवाजाही बंद हो गई है. जिस स्थान पर पुल मलबे में दबा है वह कालापानी मंदिर से नीचे एक किलोमीटर दूर गुंजी की ओर है. घटना की सूचना मिलने पर बीआरओ की 65 आरसीसी यूनिट के अधिकारी, सेना, आईटीबीपी और एसएसबी के अधिकारी भी मौके में पहुंचे हैं. बीआरओ के अधिकारियों ने प्रशासन को घटना की सूचना दे दी है.

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार जाने से पहले जान लें ट्रैफिक प्लान, कई रास्ते रहेंगे डायवर्ट
Back to top button