उत्तराखंड में आज सुबह होते ही दुखद खबर सामने आई है. एक भीषण सड़क हादसे में पिथौरागढ़ के प्रमुख होटल और शराब कारोबारी भुवन गुंज्याल की मृत्यु हो गई है. बताया जा रहा है कि भुवन गुंज्याल शुक्रवार की देर रात चंडाक स्थित अपने होटल में अपने स्कार्पियो कार से जा रहा थे. तभी यह हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ चंडाक रोड पर उनकी कार गहरी खाई गिरी मिली. कार में उनका शव पडा मिला. बताया जा रहा है कि भुवन गुंज्याल देर रात पिथौरागढ़ से चंडाक स्थित अपने होटल मधुर के लिए निकले थे लेकिन वहां नहीं पहुंचे.
शनिवार की सुबह मॉर्निंग वॉक में जाने वाले लोगों को वरदानी मंदिर से करीब 50 मीटर पहले झरने के निकट एक कार खाई में गिरी नजर आई. इस पर तुरंत सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए. कारोबारी भुवन का शव क्षतिग्रस्त वाहन के पास ही पड़ा था. पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें की भुवन गुंज्याल फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी भी थे. वहीं कारोबारी भुवन गुंज्याल के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम ने उनके परिजनों से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी.