उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश से पहले पायलट की पत्नी से आखिरी बात, भावुक कर देंगे बेटी के लिए कहे ये आखिरी शब्द

केदरानाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए पायलट अनिल सिंह ने सोमवार को आखिरी बार अपने परिवार से बात की थी.

उत्तराखंड के केदारनाथ में 18 अक्टूबर को दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पायलट समेत कुल सात लोगों की मौत हो गई. किसी तरह खाई से सभी को रेस्क्यू कर निकाला गया. अब इस हादसे में जान गंवाने वाले पायलट की अपने परिवार से आखिरी बातचीत की जानकारी सामने आई है.  इस बातचीत में उन्होंने अपनी बेटी के लिए चिंता जताई थी. ’मेरी बेटी का ख्याल रखना, वह अस्वस्थ है’, ये हेलीकॉप्टर पायलट अनिल सिंह के वे अंतिम शब्द थे, जो उन्होंने मंगलवार को उत्तराखंड में हुई दुर्घटना के एक दिन पहले अपनी पत्नी से कहे थे. अनिल सिंह मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले थे. हालांकि पिछले 15 सालों से वो मुंबई में रह रहे थे. उनकी पत्नी फिल्मों में लेखन का काम करती हैं.

 उनके परिवार में पत्नी शिरीन आनंदिता और एक बेटी फिरोजा हैं. पति की मौत की खबर ने अनिल सिंह की पत्नी आनंदिता को पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया है. पीटीआई से बात करते हुए आनंदिता ने कहा कि पायलट अनिल सिंह का अंतिम संस्कार दिल्ली में ही होगा. वो लोग वहीं उनके अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भाग लेंगी. उन्होंने अपने पति को याद करते हिए कहा- “उनकी आखिरी कॉल कल (सोमवार) को आई थी. मेरी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है. उन्होंने मुझे उसकी देखभाल करने के लिए कहा था.” वहीं इस हादसे को लेकर आनंदिता ने कहा कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि यह एक दुर्घटना है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड से दुखद खबर: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर स्कूटी स्लिप होने से पिता और बेटे की दर्दनाक मौत
Back to top button